गहलोत ने किया सीबीएसई पाठ्यक्रम में पंचतीर्थ शामिल करने का अनुरोध

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर से सीबीएसई पाठ्यक्रम में दलित आदर्श बीआर अंबेडकर के सम्मान में पंचतीर्थ के रूप में घोषित पांच स्थानों को शामिल करने की की मांग की। पंचतीर्थ में अंबेडकर का जन्म स्थान महू, ब्रिटेन में पढ़ाई करने के दौरान उनके लंदन में रूकने वाले जगह, नागपुर में जहां उन्होंने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली, दिल्ली में छह दिसंबर 1956 में जहां उनका निधन हुआ, वह महापरिनिर्वाण स्थल और मुंबई में जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया चैतन्य भूमि शामिल है।

अंबेडकर के विरासत स्थलों को उचित सम्मान देने की पहल करते हुए भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार ने इन पांच स्थानों को विकसित करने का निर्णय लिया है। जावडेकर के नाम अपने पत्र में सामाजिक न्याय मंत्री गहलोत ने लिखा, ‘‘मैं आपसे सीबीएसई पाठ्यक्रम में पंचतीर्थ सूचना के बारे में जानकारी देने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए अनुरोध करता हूं ताकि छात्र भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर के जीवन और संघर्षों के बारे में जान सकें।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News