GATE की परीक्षा में इस छात्र ने रचा इतिहास

Monday, Mar 27, 2017 - 04:06 PM (IST)

नई दि्ल्ली : ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट यानी गेट का का रिजल्ट के आने बाद जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) के छात्र हर्ष गुप्ता के घर में खुशियों की लहर फैल गई है। उन्होंने गेट परीक्षा में केमिकल इंजीनियरिंग में पूरे भारत मे टॉप किया है। बता दें कि हर्ष ने 1,000 में से 999 स्कोर प्राप्त किया हैं और वह B. Tech के फाइनल ईयर में हैं। उन्होंने बताया कि आगे जाकर public sector undertaking (PSU) में जॉब करना चाहेंगे। इतना हीं नहीं वह साथ ही सीनियर्स और टीचर्स की मदद से तय करेंगे कि IIT की तैयारी करें या मास्टर्स की।

बताया जा हर्ष की स्कूलिंग जयपुर विद्यालय से हुई है 2013 में उन्‍होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) में इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया। दरअसल संतोष कुमार गुप्ता 'यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान' के एसोसिएट प्रोफेसर हैं। उन्होंने कहा कि बेटे कि इस अचीवमेंट पर वे बेहद खुश हैं। वही दूसरी ओर MNIT के एसोसिएट प्रोफेसर आर. के व्यास ने कहा कि कॉलेज के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब इंजीनियर के किसी छात्र ने GATE में टॉप किया है।

Advertising