GATE 2020: परीक्षा के लिए सिलेबस हुआ जारी, जानें पूरी एग्जाम डिटेल

Tuesday, Oct 22, 2019 - 05:38 PM (IST)

नई दिल्ली: गेट (Graduate Aptitude Test Engineering) 2020 की परीक्षा फरवरी 2020 में आयोजित होगी। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि इस परीक्षा का सिलेबस वेबसाइट पर जारी कर दिया है। Graduate Aptitude Test Engineering गेट 2020 की परीक्षा 1, 2, 8 और 9 फरवरी को आयोजित होगी।

इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी में ही जारी कर दिया जाएगा। सभी 25 विषयों की परीक्षा ऑनलाइन होगी। एक आवेदक केवल एक ही विषय की परीक्षा दे सकता है। गेट 2020 का एग्जाम दो सेशन में होगा- पहला सेशन सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरा सेशन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

परीक्षा केंद्र 
गेट 2020 की परीक्षा का आयोजन दिल्ली IIT आयोजन करा रहा है। बता दें कि गेट एग्जाम का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु और देश के 7 IIT (बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की) मिलकर कराते हैं।

ऐसे करें चेक 
गेट परीक्षा 2020 (GATE Exam 2020) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार गेट (GATE) की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर परीक्षा तिथि, पैटर्न, सिलेबस और आवेदन तिथि आदि की जानकारी चेक कर सकते हैं।
 

Riya bawa

Advertising