GATE 2020 Answer Key: परीक्षा की रिस्पॉन्स शीट जारी, लिंक से करें डाउनलोड

Wednesday, Feb 12, 2020 - 03:16 PM (IST)

नई दिल्ली: गेट, ग्रेजुएट ऐप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एग्जाम की रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते है। देश भर में आयोजित हुई इस परीक्षा में देश भर से लाखों स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। अब यही छात्र-छात्राएं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार में है। बता दें कि ग्रेजुएट ऐप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग का फाइनल परिणाम 16 मार्च को जारी किया जाएगा।

ये स्कोर नतीजे जारी किए जाने के बाद तीन सालों तक के लिए मान्य होता है। इस परीक्षा के आधार पर ही देश भर के संस्थानों में एम.टेक. कोर्स या इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर डॉक्टोरल प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाता है। यही नहीं कई सारी सरकारी कंपनियां भर्ती के लिए गेट स्कोर मांगती हैं। गेट परीक्षा 25 विषयों के लिए आयोजित की जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 दिनों में आंसर की जारी हो जाएगी।

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in  पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।  

Riya bawa

Advertising