GATE 2020: आईआईटी दिल्‍ली आयोजित करेगा एग्जाम, जानिए कब शुरू होंगे आवेदन

Thursday, Jun 06, 2019 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्ली : पीजी इंजिनियरिंग कोर्सेज जैसे आईआईटी, नीट द्वारा संचालित एमटेक, एमई में दाखिले के लिए ली जाने वाली परीक्षा ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी (GATE) परीक्षा 2020 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस बार गेट परीक्षा का आयोजन दिल्‍ली  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (आईआईटी दिल्‍ली) करेगा। आवेदन की प्रकिया सितंबर 2019 से शुरू हो जाएगी। स्‍टूडेंट्स सितंबर में GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। शेड्यूल के अनुसार, गेट 2020 परीक्षा आने वाले साल के दूसरे महीने फरवरी के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी, जबकि पहले महीने जनवरी में परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। वहीं मार्च महीने तक GATE 2020 एग्जाम का रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

गेट 2020 में कैसा होगा पेपर पैटर्न
गेट 2020 परीक्षा मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) पर आधारित होगी। परीक्षा 100 अंकों की होगी और जिसके लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा।उम्मीदवार को तय समय में 100 में से 65 अंकों के सवालों का जवाब देना है। पेपर दो सेक्शन में तैयार किया जाएगा। पेपर में 15 नबंरों के जनरल एप्टीट्यूड, 10 से 13 मार्क्स के इंजीनियरिंग मैथ्स और अन्य इंजीनियरिंग से जुड़ें सवाल उम्मीदवारों से पूछे जा सकते हैं।
 

bharti

Advertising