GATE 2020 Exam: आईआईटी दिल्ली ने की गेट 2020 वेबसाइट लॉन्च

Wednesday, Jul 10, 2019 - 09:38 AM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट)-2020 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.iitd.ac.in लॉन्च की है। इसके साथ ही परीक्षा व परिणाम की तिथि के साथ ही फीस की भी जानकारी दी है। इस दौरान आईआईटी के डायरेक्टर प्रो. वी. रामगोपाल राव ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि गेट बैंचमार्क बन गया है भारत में होने वाली सभी इंजीनियरिंग परीक्षाओं में। 

बता दें कि गेट-2020 में 25 विषयों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी जो कि 1, 2, 8 व 9 फरवरी 2020 को होगी। गेट एग्जामिनेशन सेंटर देश के विभिन्न शहरों में बनाए जाएंगे, इसके साथ ही देश के बाहर भी 6 सेंटर बनेंगे। यह एग्जाम पूर्ण रूप से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) पर आधारित होगा। गेट एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर 2019 से प्रारंभ कर दी जाएगी।

कितना होगा आवेदन शुल्क
भारत में रहने वाले आवेदकों को 1500 रुपए व देरी पर 2 हजार रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ महिला आवेदकों को 750 व देरी होने पर 1250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं विदेश में बनाए गए सेंटर्स से आवेदन करने वाले आवेदकों जो कि अदीस अबाबा, कोलंबो, ढाका व काठमांडू से हैं उन्हें 50 यूएस डॉलर व देरी होने पर 70 यूएस डॉलर आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि दुबई व सिंगापुर के आवेदकों को 100 यूएस डॉलर व देरी होने पर 120 यूएस डॉलर आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे।

Riya bawa

Advertising