GATE 2020: आवेदन प्रक्रिया फिर से हुई शुरू, जल्द चेक करें डिटेल

Wednesday, Oct 30, 2019 - 05:22 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली की ओर से ग्रेजुएट एप्टीट्यू़ड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू हो चुकी है। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के छात्र-छात्राओं के लिए अब आवेदन की अंतिम तिथि 8 नवंबर निर्धारित की गई है। 

ये है परीक्षा की तारीखें 
GATE 2020 एग्जाम 1,2 और 8,9 फरवरी को होना तय हुआ है। ये एग्जाम दो शिफ्ट में होगा। सुबह की शिफ्ट का एग्जाम 9:30 से 12:30 तक होगा जबकि दोपहर की शिफ्ट का एग्जाम 2:30 pm से 5:30 तक होगा।

परीक्षा केंद्र 
गेट हर साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), सात आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, रूड़की द्वारा आयोजित किया जाता है। यह नेशनल को-ऑर्डिनेशन बोर्ड (NCB), उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD), केंद्र सरकार के अधीन आता है।

ऐसे करें आवेदन
जो उम्मीदवार GATE 2020 परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं।

Riya bawa

Advertising