GATE 2019 आज है आवेदन करने की आखिरी तारीख, यहां जानें जरूरी बातें

punjabkesari.in Monday, Oct 01, 2018 - 11:28 AM (IST)

नई दिल्ली:  ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी कि GATE 2019 की परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट gate.iitm.ac.in. पर जाएं और आवेदन कर लें।

बता दें कि परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से शुरू हुआ था। इस बार IIT मद्रास गेट की परीक्षा करवा रहा है। परीक्षा दो शिफ्टों में 2, 3 और 9, 10 फरवरी को होगी। GATE 2019 का स्कोर रिजल्ट घोषित होने के तीन साल तक मान्य रहेगा। 

 

कौन कर सकता है आवेदन

- आईआईटी इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, टेक्नोलॉजी, साइंस मास्टर्स और डॉक्टोरल प्रोग्राम्स में पढ़ाई करने के इच्छुक उम्मीदवा गेट-2019 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


जरूरी तारीख

- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- 4 जनवरी 2019

- परीक्षा की तारीख- 2, 3, 8,9, 10 फरवरी 2019  

-  परीक्षा की तारीख- 16 मार्च 2019


कैसे होगी GATE की परीक्षा

- गेट की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी।  पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे है। वहीं 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।

 

एेसे करें आवेदन 
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://gate.iitm.ac.in/ पर जाएं।

-खुद को रजिस्टर करें।एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए 'गेट ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम' के तहत लॉगइन करें । एप्लीकेशन फीस सबमिट करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

-कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए उसका प्रिंट आउट भी ले लें।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News