GNDU के खिलाड़ियों ने एशियाई पेंचक सिलाट चैंपियनशिप

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 04:24 PM (IST)

अमृतसरःगुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के चार खिलाड़ियों ने श्रीनगर में हाल ही में आयोजित चौथी एशियन पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2018 में हिस्सा लिया और इसमें अहम पोजीशन हासिल करते हुए मैडल जीते।  

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर खेल डा. सुखदेव सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटी के तीन खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप में अहम पुजीशन हासिल करते हुए मैडल जीते। इन खिलाड़ियों में अवनीश गिरी ने 75 किलो में चांदी का तगमा जीता। गगनदीप सिंह ने ओपन वर्ल्ड में कांस तगमा और जसजीत कौर ने 70 किलो में कांसे का तगमा प्राप्त किया।

वाइस-चांसलर प्रो. जसपाल सिंह संधू और रजिस्ट्रार डा. करनजीत सिंह काहलों ने इस मौके पर खिलाड़ियों को बधाई देते कहा कि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अपने खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News