शिक्षा विभाग की अनदेखी के चलते नौहली क्षेत्र के लोगों में रोष

Saturday, Aug 05, 2017 - 01:42 PM (IST)

मंडी : प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग की अनदेखी के चलते नौहली क्षेत्र के लोगों में रोष है। क्षेत्र के करीब 15 किलोमीटर के दायरे में एक भी निजी स्कूल नहीं है जिसके चलते क्षेत्र के होनहार सरकारी स्कूलों में ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में शिक्षकों के रिक्तपदों को न भरने से क्षेत्र के होनहारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। क्षेत्र में एकमात्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौहली सहित एक उच्च पाठशाला, एक मिडल व 7 प्राथमिक पाठशालाएं हैं लेकिन उन स्कूलों में शिक्षकों सहित अन्य कर्मचारियों का टोटा चल रहा है। युवक मंडल नौहली के प्रधान तरुण भरेड़ी सहित अन्य पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग की अनदेखी से क्षेत्र के होनहार बेहतर शिक्षा नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों विभाग द्वारा प्रदेशभर में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है लेकिन नौहली क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्तिनहीं की गई है। 

Advertising