अब स्टूडेंट्स के लक्ष्य पूरा न करने पर अध्यापक नहीं होगें जिम्मेदार

Friday, Apr 12, 2019 - 10:52 AM (IST)

लुधियाना (विक्की) : अब प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूल में दाखिला देने वाले विद्यार्थी अगर सरकारी स्कूलों में शिक्षा के निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं करते तो इस संबंध में सरकारी स्कूल के किसी भी अध्यापकों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। 

हमें अपने अध्यापकों की काबिलियत पर भरोसा - विभाग
शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों में कहा गया है कि यह बात देखने में आई है बहुत सारे प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने के लिए आ रहे हैं, लेकिन सरकारी स्कूलों के अध्यापकों में इस बात का भ्रम है कि अगर विद्यार्थियों ने दाखिला लेने के उपरांत विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं किया तो इस संबंध में अध्यापकों की जवाब तलबी होगी लेकिन विभाग ने अपने अध्यापकों पर भरोसा जताते हुए कहा है कि इस संबंध में किसी भी अध्यापक से कोई भी जवाब  तलबी या जांच पड़ताल नहीं की जाएगी और विभाग ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि अध्यापकों की मेहनत से ऐसे विद्यार्थी लर्निंग आउटकम के लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।

शिक्षा अधिकारी करेंगे अध्यापकों के उलझन को दूर
 शिक्षा विभाग ने इस संबंध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ साथ ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अगर फिर भी इस संबंध में इसी अध्यापक के मन में कोई उलझन है तो उसे दूर किया जाए और सभी विद्यार्थियों के दाखिले को सुनिश्चित किया जाए।

bharti

Advertising