एक्मे स्टडी प्वाइंट संस्थान करवाएगा फ्री क्रैश कोर्स

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2017 - 12:50 PM (IST)

नई दिल्ली : हमीरपुर जिला का अग्रणी शैक्षणिक प्रशिक्षण संस्थान एक्मे स्टडी प्वाइंट हमीरपुर नॉन मैडीकल प्रशिक्षुओं के लिए फ्री कै्रश कोर्स आयोजित कर रहा है। इस कार्य हेतु संस्थान ने 200 सीटों का कोटा निर्धारित किया है, जिसके लिए प्रशिक्षुओं को 15 फरवरी से पूर्व आवेदन करना होगा। एक्मे स्टडी प्वाइंट के निदेशक नवनीत सिसोदिया ने बताया कि इसके लिए गणित, फिजिक्स तथा कैमिस्ट्री की टॉप क्लास की फैकल्टी उपलब्ध रहेगी। उनका कहना है कि इस क्रैश कोर्स में छात्रों को आई.आई.टी., एन.आई.टी. व जे.ई.ई. (मेन) की परीक्षा हेतु पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यदि छात्र नॉन मैडीकल फील्ड में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो वे इस अवसर को हाथों से न जाने दें। एक्मे शिक्षण संस्थान बोर्ड की परीक्षाओं के बाद छात्रों के लिए क्रैश कोर्स की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है, जिसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इच्छुक छात्र पंजीकरण हेतु एक्मे स्टडी प्वाइंट कार्यालय में पहुंचकर पंजीकरण करवा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि एक्मे स्टडी प्वाइंट हि.प्र. को जे.ई.ई. (मेन) की परीक्षा में टॉपर देने हेतु इंजीनियरिंग व मैडीकल के छात्रों के लिए वरदान सिद्ध हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News