जामिया के पूर्व छात्रों ने विवि. का विदेश में नाम किया रोशन

Wednesday, Feb 20, 2019 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पूर्व छात्रों ने विश्वविद्यालय का नाम विदेश में रोशन किया। जापान में इंटरनेशनल स्नो स्कल्पर प्रतियोगिता  का आयोजन हुआ था, जिसमें जामिया के तीन पूर्व छात्रों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों की टीम ने पहला पुरस्कार जीता। ऐसे में जामिया की टीम ने दो एक्सीलेंस और एक स्पेशल अवार्ड जीते थे।

दरअसल, जामिया के तीन पूर्व छात्रों की एक टीम अभ्युदय ने जापान में आयोजित इंटरनेशनल स्नो स्कल्प्चर प्रतियोगिता हुई। इस लोकप्रिय प्रतियोगिता में रूस की टीम दूसरे और थाइलैंड की टीम तीसरे नंबर पर रही। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया था, जिसमें एक टीम अभ्युदय भी शामिल थी। इस टीम में जामिया के पूर्व छात्र रवि प्रकाश, सुनील कुमार कुशवाहा और रजनीश वर्मा नाम शामिल हैं। रवि प्रकाश इस समय जामिया के फाइन आर्टस विभाग में गेस्ट अध्यापक के रूप में कार्यरत भी हैं।

pooja

Advertising