UKSSSC Forest Guard Result 2021: फॉरेस्ट गार्ड लिखित परीक्षा के परिणाम जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Wednesday, Mar 10, 2021 - 05:09 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने फॉरेस्ट गार्ड (पोस्ट कोड- 102) के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट के लिए चयन किया गया है, उनकी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट यूकेएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। वहीं, लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार sssc.uk.gov.in पर विजिट कर रिजल्ट के साथ-साथ मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षार्थियों की यह मेरिट लिस्ट रोल नंबर, नाम, पिता का नाम और कटेगरी के अनुसार जारी की गई है।

ऐसे चेक करें परिणाम
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर उपलब्ध पदनाम-वन आरक्षी (पद कोड-102) की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची लिंक पर क्लिक करें।
नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम, पिता का नाम की मदद से अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं। 

बता दें कि न विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के पदों के लिए नोटिफिकेशन 21 मई, 2018 को जारी किया गया था। भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1,218 पदों को भरा जाएगा। लिखित परीक्षा 16 फरवरी 2021 को आयोजित हुई थी, लेकिन बाद में नकल की घटनाओं के चलते परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद 14 फरवरी 2021 को परीक्षा हुई, जिसके अगले दिन 15 फरवरी 2021 को परीक्षा की 'आंसर की' जारी हुई। योग ने उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 21 फरवरी तक का समय दिया था। अब फाइनल परिणाम जारी किया गया है। 

 

rajesh kumar

Advertising