डीयू में विदेशी छात्र आज से कर सकते हैं आवेदन

Friday, Feb 22, 2019 - 01:46 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने आगामी सत्र 2019-20 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दिया है। दाखिला प्रक्रिया की शुरूआत विदेशी छात्रों के लिए दाखिला प्रक्रिया को शुरू करते हुए की गई है। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) शैक्षणिक सत्र 2019-20 में विदेशी विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करने जा रहा है।

यह विद्यार्थी एमबीए और प्रबंधन में पीएचडी के लिए 9 मार्च तक, स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी, सर्टिफिकेट व डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए 30 मार्च तक और स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के पाठ्यक्रमों के लिए 29 जून तक आवेदन कर सकेंगे। एसओएल में नेपाल, तिब्बत और भूटान के विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जाता है। विदेशी विद्यार्थियों को दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होती है। डीयू के रजिस्ट्रार की तरफ से जारी सूचना के अनुसार  विश्वविद्यालय में 500 से अधिक तरह के पाठ्यक्रमों में विदेशी विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाता है। इन विद्यार्थियों को प्रवेश के पंजीकरण के लिए डीयू के विदेशी छात्र पंजीयन दफ्तर की वेबसाइट पर जाना होगा। इस दफ्तर ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हर तरह के इंतजाम किए हैं।

bharti

Advertising