इंटरव्यू में सफलता पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Sunday, Dec 03, 2017 - 11:50 AM (IST)

नई दिल्ली। आज कल किसी भी क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू बहुत ही महत्वपूर्ण प्रकिया है। किसी उम्मीदवार को किस पद पर रखा जाएगा इस बात का फैसला इंटरव्यी के जरिए लिया जाता है। इंटरव्यू के जरिए किसी उम्मीदवार की योग्यता के बारे में पता लगाया जाता है। कई लोग इंटरव्यू का नाम सुनते ही घबरा जाते है। वे यह सोचते है कि वे इस इंटरव्यू को क्रैक कर पाएंगे या नहीं। अगर आपके साथ भी एेसा होता है तो आइज जानते है कुछ एेसे टिप्स के बारे में जिनसे आप आसानी से इंटरव्यू में सफलता पा सकते है 


स्वयं के बारे में कुछ बताएं
अधिकतर इंटरव्यू में नियोक्ता का सबसे पहला सवाल यही होता हैं। जब नियोक्ता आपसे यह सवाल करें, तो आवश्यक है कि आप बिना किसी हिचकिचाहट के इस सवाल का जवाब दें। अगर आप पहले ही सवाल में ठीक से जवाब नहीं दे पाएं, तो आपका इंटरव्यू क्रैक करने का रास्ता काफी मुश्किल हो जाएगा। इसके लिए आप कम शब्दों में खुद के बारें में बताएं, खुद को बढ़ा-चढ़ा कर पेश ना करें।


पिछली नौकरी क्यों छोड़ी?
ऐसे प्रश्न कई दफा कैंडिडेट्स के लिए समस्या उत्पन्न कर देते हैं, परन्तु आपको घबराने की आवश्यकता नहीं हैं, इस तरह के सवालो को सकारात्मकता के साथ स्वीकार करें. पिछली नौकरी से जुडी समस्याओं को नियोक्ता के सामने उजागर न करें। उन्हें आप जो भी बताएं सहर्ष और पॉजिटिविटी के साथ बताएं। यह कतई न कहे कि वहां ऑफिस का वातावरण अच्छा नहीं था, या छुट्टियां नहीं मिलती थी।


हमारे संस्थान के बारे में क्या जानते हैं?
इस सवाल का जवाब अगर आपने सफलता पूर्वक दे दिया तो आप निश्चित नौकरी के लिए सेलेक्ट हो जाएंगे। इससे कंपनी यह जानेगी कि आप जिस संस्थान में नौकरी मांगने आये हैं, आप उसके बारे में कुछ जानते भी हैं या नहीं। इसलिए आप इंटरव्यू से 1 दिन पूर्व संस्था से जुड़ी हर बेसिक जानकारी प्राप्त कर लें।

Advertising