पांच हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को स्कूलों में शिफ्ट करने की तैयारी

Tuesday, Jul 24, 2018 - 10:14 AM (IST)

चंडीगढ़: प्री नर्सरी क्लास शुरू करने के बाद अब पंजाब सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी स्कूलों में शिष्ट करने की तैयारी में जुट गई है। इसे चरणबद्ध तरीके से किया किया जाएगा। पहले चरण में गुरुद्वारों व जंज घरों में चल रहे पांच हजार केंद्रों को शिष्ट करने की तैयारी है। इस क्रम में बाल कल्याण व सामाजिक सुरक्षा विभाग और शिक्षा विभाग के बीच सहमति बन गई है। 1 जानकारी के अनुसार राज्य में 27,314 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इनमें से मात्र 7700 ही स्कूलों में चल रहे हैं बाकी गुरुद्वारों व जंज घरों में चल रहे हैं। प्री नर्सरी क्लास शुरू करने से पहले ही सरकार ने फैसला कर लिया था कि आंगनबाड़ी केंद्रों को स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा ताकि शिक्षक प्री नर्सरी के बच्चों को भी पढ़ा सकें। पहले चरण में पांच हजार केंद्रों को स्कूलों में शिफ्ट करने की योजना तैयार की गई है। बीस हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को एक साथ शिफ्ट करना शिक्षा विभाग के लिए संभव नहीं है। जिन स्कूलों में जगह नहीं है वहां पर हाल का भी निर्माण करवाने की योजना है ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों को उन हालों में जगह दी जा सके।  

बच्चों को अच्छा माहौल मिलेगा : चौधरी1बाल कल्याण एवं महिला विकास मंत्री अरुणा चौधरी का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्र स्कूलों में शिफ्ट होंगे तो प्री नर्सरी से बच्चों को शिक्षा का अच्छा माहौल मिलेगा। इसके लिए दोनों विभागों की बैठक शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग ने सकारात्मक रुख दिखाया है। हालांकि अभी आंगनबाड़ी केंद्रों को शिफ्ट करने में समय लगेगा लेकिन इसकी शुरुआत जल्द ही हो जाएगी।   


 

Sonia Goswami

Advertising