भूतपूर्व सैनिक आरक्षित वर्ग में पांच प्रतिशत कम कटआफ का लाभ

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 09:10 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डा. प्रभात कुमार ने बताया कि सहायक अध्यापकों की 69,000 रिक्तियों के सापेक्ष होने वाली भर्ती परीक्षा में समस्त आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच प्रतिशत कम कटआफ का लाभ दिया गया है।  

 

उन्होंने बताया कि आरक्षित वर्ग में भूतपूर्व सैनिक भी सम्मिलित हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भूतपूर्व सैनिकों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिए गए प्रत्यावेदन में कटआफ का लाभ न दिए जाने की शिकायत सही नहीं है।  डा. कुमार ने बताया कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को परीक्षा पास करने के लिए 65 प्रतिशत या उससे अधिक एवं समस्त आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने का मानक निर्धारित किया गया है। अत: भूतपूर्व सैनिक भी इस लाभ को पाने के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिकों को आयु में छूट का लाभ भी अनुमन्य है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News