पहली बार पीजी के ओपन-डे पर छात्रों में दिखा उत्साह

Saturday, Jun 02, 2018 - 10:03 AM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को पहली बार परास्नातक, एमफिल और पीएचडी अभ्यॢथयों के लिए आयोजित किए गए परामर्श सत्र (ओपन-डे) में शामिल होने के लिए छात्र उत्साहित दिखाई दिए। दो दिवसीय परामर्श सत्र के पहले दिन 150 से ज्यादा छात्र पहुंचे। इस दौरान छात्रों ने दाखिला विशेषज्ञ समिति सदस्यों ने छात्रों के सवालों के जवाब दिए। परामर्श सत्र का शनिवार को भी आयोजन किया जाएगा।  

मुरादाबाद से आए छात्र कमलजीत ने विषय के चुनाव को लेकर सवाल किया कि आवेदन करते समय वह क्या केवल एक ही विषय चुन सकते हैं। इस पर दाखिला समिति के डॉ. आशुतोष भारद्वाज ने जवाब देते हुए उन्हें बताया कि वह अपनी अर्हता के अनुसार अन्य विषय भी चुनना चाहते हैं, तो चुन सकते हैं। इसके साथ ही हरियाणा के सोनीपत से आई छात्रा सोनाली ने पूछा  की क्या वह एक बार में दो अलग पाठ्यक्रमों में आवेदन कर सकते हैं? इस पर उन्हे बताया कि वह आवेदन कर सकती हैं, मगर दाखिला एक में ही मिलेगा। इसी तरह अभ्यॢथयों ने प्रवेश परीक्षा में आने वाले सिलेबस, एमफिल-पीएचडी की सीटें, कट ऑफ और विषयवार जानकारी हासिल की। यहां मौजूद डिप्टी डीन डॉ. गुरुप्रीत सिंह टुटेजा और डॉ. अमृता बजाज ने भी दोनों पालियों में छात्रों के कई सवालों के जवाब दिए। 

pooja

Advertising