पहली नौकरी में ही ध्यान रखेंगे ये बात, आगे चल नहीं होगी पैसों की कमी

Saturday, Apr 21, 2018 - 03:28 PM (IST)

नई दिल्ली : जब भी हम किसी जगह जॉब के लिए जाते है तो सबसे पहला सवाल होता है कि सैलरी कितनी होगी। कॉलेज खत्म होने और जॉब लगने के बाद युवा पहली  सैलरी आने के बाद खुश हो जाते है। कई बार वह बिना सोचे समझे ही पैसे खर्च देते है। लेकिन यह नहीं सोचते कि जो पैसा खर्च किया जा रहा है वह सही है या नहीं। वह कई बार कुछ यूथ इससे फानेनशियल प्लानिंग से बचते है क्योंकि उन्हें लगता है कि इसमें मैथ लगेगा, तो कुछ इस बारे में सोचना ही नहीं चाहते है। कुछ ऐसे भी होते है जो यह सोचते तो है लेकिन बहुत देर हो जाती है। आइए जानते है कि कुछ एेसे टिप्स के बारे में जो आगे चलकर आपके बहुत काम आ सकते है

टारगेट पर टिके रहे
नौकरी की शुरूआत करने से पहले यह जरूरी है कि आप अपना टारगेट जरूर सुनिश्चित करें। टारगेट की समय सीमा अलग-अलग होती है। टारगेट छोटी अवधि से लेकर मध्य अवधि तक के होते है। तो कभी लंबी अवधि के भी होते है। लेकिन अगर आप अपने टारगेट को सही दिशा और समय में काम करने की आदत डालेंगे तो आप अपनी पूंजी और समय दोनों का सही चीजों में निवेश करने में सक्षम होंगे।

परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहें
जब आपके पास पैसा इकट्ठा होने लग जाए उसके बाद में स्वास्थ्य और जीवन बीमा कवर लेना बुरे वक्त में सबसे ज्यादा मददगार साबित होगा। अनिश्चित स्थिति में अस्पताल में भर्ती होना, चोट लगना अथवा मौत होना हो सकती है, जो आपकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल सकती है। जीवन बीमा से इन अनिश्चित परिस्थिति में आपको सबसे ज्यादा सुरक्षा मिलेंगी। साथ ही जब भी जीवन बीमा लेने से पहले खुद का पर्याप्त बीमा कराने पर अवश्य ध्यान दें। जिससे आप पर निर्भर लोगों को सहयोग मिल सके। इससे सबसे बड़ा फायदा आपके ऊपर फाइनेंशियल बर्डन नहीं होगा।

इमरजेंसी फंड अलग से रखें
ऐसा अक्सर होता है जब आपका सारा पैसा एक ही जगह पर रखा हो या एक ही अकाउंट में होता है। आपको पता भी नहीं चलता है कि वह कब खत्म होने लगता है। हर दिन एक जैसा भी नहीं होता कि जहां आप आज नौकरी कर रहे है क्या पता कल कुछ बदलावों के कारण छोड़ना पड़ें। और यहीं बचा हुआ पैसा आपके अनिश्चित कल के लिए मददगार रहेगा। नियमित अपने मासिक राशि से थोड़ा सा हिस्सा अलग जरूर निकाल लें।

बजट के बिना ना खर्चे
अपने फाइनेंशियल टारगेट बनाने के बाद उसमें बजट बनाएं और उसके अनुसार खर्चा करें। शुरूआत में आपको यह बंदिश लग सकती है कि हम कमा रहे है तो पैसे क्यों बचाना लेकिन जब आपके पैसे बचेंगे तब आपाको लगेगा कि बजट बनाकर पैसे खर्च करना कितना मददगार है। । बजट से आप फिजूल खर्चे से बच सकेंगे और आपको भी पता रहेंगा कि आपके महीनेंभर की कमाई कहां गई।

खर्च पर कंट्रोल करें
अपने खर्चों पर लगाम लगाने के लिए आपको अपनी जरूरत और इच्छा के बीच के अंतर को समझने की जरूरत है। यह सुनिश्चित करें कि किस चीज की आपको सबसे ज्यादा जरूरत है। अगर आप उसके बिना भी काम कर सकते है तो उसे फिर कभी खरीद सकते है।

bharti

Advertising