छत्तीसगढ़ में खुला पहला BPO कॉल सेंटर, 1000 उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी खाली

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2018 - 02:07 PM (IST)

जालंधरः छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर जिले में पहला बीपीओ कॉल सेंटर खोला गया है, जिसमें 400 आदिवासी युवाओं को रोजगार दिया गया है। BPO में काम करने के लिए योग्यता 10वीं और 12वीं रखी गई है। युवाओं को 4 हजार रुपए मासिक आय दिया जाएगा।

 

दंतेवाड़ा के कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा, 'कॉल सेंटर खोलने का मकसद यहां के युवाओं रोजगार देना प्राप्त करवाना था'। सौम्या चक्रवर्ती ने बताया कि बीपीओ में काम करने के लिए युवाओं को और ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वह बेहतर काम कर सके। ट्रेंनिग में उनकी अंग्रेजी टाइपिंग को सुधारा जाएगा. वहीं उन्हें लास्ट ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद भेजा जाएगा

 

जानकारी के मुताबिक, बता दें कि कॉल सेंटर में 1000 उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी खाली है, जिसमें से 400 उम्मीदवारों को हायर कर लिया गया है। वैकेंसी के अगले चरण के लिए जल्द ही हायरिंग शुरू की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News