मूल्यांकन कार्य से अनुपस्थित 309 शिक्षकों पर प्राथमिकी

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 09:54 AM (IST)

दरभंगा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट के कॉपियों के मूल्यांकन कार्य से अनुपस्थित रहने वाले दरभंगा जिले के 309 शिक्षकों के खिलाफ विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।  

जिला शिक्षा अधीक्षक महेश प्रसाद सिंह के आवेदन पर जिले के नगर थाना, लहेरिया सराय थाना एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय थाने में 13 मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र मिलने के बाद योगदान नहीं करने वाले कुल 309 शिक्षकों के खिलाफ कर्तव्य में लापरवाही बरतने, सेवा संहिता का पालन नहीं करने एवं मूल्यांकन में व्यवधान देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला शिक्षा अधीक्षक श्री सिंह ने आज यहां बताया कि दरभंगा जिले के 13 विद्यालय एवं महाविद्यालयों में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। मूल्यांकन कार्य से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के कारण कॉपियों के मूल्यांकन में देरी हो रही है जिसको लेकर सरकार ने परीक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News