इस राज्य में 7 अक्टूबर से शुरू होंगे फाइनल ईयर एग्जाम, शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 12:44 PM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण स्कूल कॉलेज बंद है। एेसे में अब लंबे इंतजार के बाद नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी यानी एनईएचयू की ओर से एग्जाम करवाने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। बता दें कि यूनिवर्सिटी की ओर से फाइनल ईयर की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

परीक्षाओं की तारीखें 
यूनिवर्सिटी ने 7 से 16 अक्टूबर के बीच फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजित करने का प्रस्ताव पेश किया था, जिसे यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी यूजीसी ने मान लिया है। 

PunjabKesari

एेसे करें चेक डेटशीट
नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट व पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए डेटशीट छात्र आधिकारिक वेबसाइट nehu.ac.in पर जाकर चेक कर सकते है। इन परीक्षाओं का रिजल्ट भी अक्टूबर के आखिरी हफ्ते तक जारी कर दिया जाएगा।

ये है ट्वीट
मेघालय के शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, प्रदेश में 16 अक्टूबर तक फाइनल ईयर के एग्जाम आयोजित करने के प्रस्ताव को यूजीसी ने मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी अब 7, 9, 12, 14 और 16 अक्टूबर को परीक्षाएं आयोजित कराएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News