आईबीपीएस क्लर्क की मुख्य परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी , ऐसे करें चेक

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 12:33 PM (IST)

नई दिल्ली:  आईबीपीएस यानि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने क्लर्क कैडर की मुख्य परीक्षा  का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की  आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है। संस्थान ने कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस के जरिए इस परीक्षा का आयोजन किया था। आईबीपीएस ने अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग बैंंको में क्लर्क कैडर के लिए सरकारी नौकरी निकाली थी। कुल 7,275 पद हैं जिन पर ये भर्ती होनी है

गौरतलब है कि सितंबर, 2018 में ये भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी जिसका दिसंबर में प्री एग्ज़ाम हुआ था जिसका रिज़ल्ट 4 जनवरी को जारी किया गया। इस परीक्षा में सफल आवेदकों ने ही मुख्य परीक्षा मे हिस्सा लिया था। जो जनवरी में हुई थी। आईबीपीएस की ओर से नतीजे जारी करने के साथ लिंक भी एक्टिवेट कर दिया गया है और यह लिंक 30 अप्रैल तक एक्टिव रहेगा, जब तक उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसलिए उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अपना रिजल्ट देखना होगा। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।

ऐसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक 'IBPS Clerk Mains Result 2018' पर क्लिक करें
उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें, जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड आदि शामिल है
उसके बाद अपना परिणाम देख लें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News