DDA Patwari Result : दिल्ली पटवारी भर्ती का फाइनल परिणाम जारी, यहां देखें मेरिट लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 02:29 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने पटवारी भर्ती 2020 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट- dda.org.in पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। डीडीए की ओर से जारी हुई नोटिस में बताया गया है कि फाइनल रिजल्ट में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को जल्द ही ऑफर लेटर भेजे जाएंगे। 

डीडीए रिजल्ट के अनुसार उपरोक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र स्पीड पोस्ट द्वारा उपलब्ध पते पर भेजा जा रहा है। यदि किसी अभ्यर्थी को अपना पता बदलवाना हो तो उसे इसकी सूचना उप निदेशक को देनी होगी। उप निदेशक का पता है- उप निदेशक (पी) -IV, बी ब्लॉक, भूतल, विकास सदन, आईएनए, नई दिल्ली। डीडीए की पटवारी भर्ती परीक्षा कुल 44 पदों के लिए चल रही थी। 

इस भर्ती प्रक्रिया का स्टेज-1 एग्जाम नवंबर 2020 में हुआ था। जबकि स्टेज-II एग्जाम फरवरी 2021 में आयोजित किया गया था। वहीं, डॉक्यूमेंट वेरीफकेशन की प्रक्रिया 11 जुलाई 2021 को संपन्न हुई थी। अब इसके फाइनल रिजल्ट जारी हुए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट की लिस्ट वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। 

ऐसे चेक करें परिणाम

  • डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.org.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Jobs tab पर जाएं।
  • अब इसमें ‘Direct Recruitment 2020’ पर क्लिक करें।
  • अब ‘Direct Recruitment 2020: Merit Wise Final Select List For the Post of Patwari’ के लिंक पर जाएं।
  • एक पीडीएफ फाइल आपके सामने खुलेगी। इसे डाउनलोड कर लें।


यहां क्लिक कर देखें मेरिट लिस्ट


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News