एचईसीआई पर फीडबैक की समय सीमा 13 दिन बढ़ाई

Saturday, Jul 07, 2018 - 01:10 PM (IST)

नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यूजीसी को खत्म करके हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया (एचईसीआई) को लाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर मंत्रालय ने इससे जुड़े शिक्षाविदों, शिक्षा के पक्षकारों और आम लोगों से सुझाव मांगा था, जिसकी समयसीमा 7 जुलाई से बढ़ाकर 20 जुलाई कर दी गई है। 

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाता सम्मलेन करके यह घोषणा की है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री मंडल द्वारा उच्च शिक्षा वित्त पोषण एजेंसी (एचईएफए) के पूंजीगत आधार को बढ़ाकर 10 हजार करोड़ रुपए बढ़ा दिया है। मंत्रिमंडल के इस फैसले को जावड़ेकर ने सराहते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक निर्णय है जो एचएफए से 22,000 करोड़ रुपये के वित्त पोषण को जोड़कर इस साल उच्च शिक्षा को बड़ा बढ़ावा देगा। 
 

pooja

Advertising