CBSE: शुल्क दो, मिलेगी ओएमआर और कैलकुलेशन शीट

Thursday, Jan 10, 2019 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्ली : सेट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) ने कहा है कि अगर कोई उम्मीदवार ओएमआर शीट और कैलकुलेशन शीट का आग्रह करता है तो उसे सीबीएसई डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराएगी। ओएमआर शीट कैलकुलेशन शीट के साथ उम्मीदवारों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजी जाएगी। बता दें 9 दिसम्बर को आयोजित हुई सीटेट परीक्षा का सीबीएसई ने 25 दिन बाद 4 जनवरी की शाम रिजल्ट जारी कर दिया था। बोर्ड ने कहा है कि जो भी उम्मीदवार ये डॉक्यूमेंट्स चाहता है उसे बोर्ड को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके लिए उन्हें 7 फरवरी तक फीस के साथ आवेदन करना होगा। 

फीस के लिए फेवर में बैंक ड्राफ्ट बनवाना होगा। ज्ञात हो कि 9 दिसम्बर 2018 को आयोजित हुई सीटेट परीक्षा में 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी जिसमें 17 प्रतिशत प्राइमरी और 15 प्रतिशत माध्यमिक स्तर की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। 

pooja

Advertising