इस नए फीचर के जरिए FB पर पाए जॉब

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2017 - 10:09 AM (IST)

नई दिल्ली : सेन फ्रांसिस्को फेसबुक एक नया फीचर शुरू कर रहा है जो कि जाॅब तलाश रहे लोगों को हाइरिंग मैनेजर सीधा जुड़ने की अनुमति देता है। यह अपडेट बिजनेस पेजेस को उसी तरह जाॅब लिस्टिंग करने का मौका देता है जिस तरह वे स्टेटस अपडेट कम्पोज करते हैं। जानकारी के मुताबिक, लिंकिंग, शेयरिंग, कमेंटिंग के अतिरिक्त, यूजर्स के पास उस पोजिशन के लिए अपलाई करने के लिए 'Apply Now' बटन होता है। यह इच्छुक उम्मीदवारों को फेसबुक मैसेंजर का उपयोग कर आवेदन भरने और सबमिट करने की अनुमति देता है। यह फीचर फेसबुक और जाॅब सीकर्स के लिए फायदे का सौदा लग रहा है लेकिन बिजनेस नेटवर्क लिंक्डइन के साथ फेसबुक टक्कर देने वाला है। लिंक्डइन जरूर इस खबर से खुश नहीं होगा क्योंकि इसका बड़ा रेवेन्यू जाॅब लिस्टिंग से ही आता है।

दरअसल, फेसबुक ने अपने ब्लाॅग में कहा है कि कंपनी इन जाॅब पेजेस के जरिए बिजनेस के लिए सही और काबिल कर्मचारी को हायर करने की प्रक्रिया को आसान बनाने की कोशिश कर रही है। फेसबुक मैसेंजर के जरिए पेज एडमिन जाॅब पोस्ट क्रिएट कर सकता है, आवेदकों को ट्रैक और उनसे कम्यूनिकेट कर सकता है। वे टारगेट आॅडियंस के लिए जाॅब प्रमोट भी कर सकते हैं। आवेदकों के न्यूज फीड में जाॅब्स होंगे और वे उसे बुकमार्क भी कर सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News