किसान के बेटे ने तीरंदाजी में रचा इतिहास, PM मोदी ने दी बधाई

Tuesday, Oct 23, 2018 - 09:24 AM (IST)

नई दिल्लीः यूथ ओलंपिक गेम्स 2018 में आकाश मलिक ने तीरंदाजी स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रच दिया। सिल्वर मेडल जीतने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं। 15 साल के आकाश 11वीं कक्षा के छात्र हैं। उनके पिता एक किसान के बेटे हैं, उन्होंने फाइनल में अमेरिका के ट्रेंटन कोलेस ने 6-0 से हराया। बता दें, भारत ने यूथ गेम्स में 3 गोल्ड,  9 सिल्वर और 1 ब्रांज मेडल जीते हैं।


भले ही आकाश गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए हों, लेकिन उन्होंने भारत का दिल जीत लिया। जहां ज्यादातर लोग क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेल के दीवाने हैं वहीं किसान के बेटे ने दिखा दिया इन खेलों में  भी भारत के बच्चे कम नहीं है। सोशल मीडिया पर आकाश को खूब बधाई मिल रही। वहीं देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया।


बता दें, हरियाणा के रहने वाले आकाश ने महज 6 साल की उम्र में तीरंदाजी शुरू कर दी थी। उनके पिता नरेंद्र मलिक गेंहू और कॉटन की खेती करते हैं। उनके पित ने बताया वह कभी नहीं चाहते थे कि उनका बेटा भी खेती करें जिसके बाद उन्होंने आकाश को वही करने दिया जिसमें उसका मन लगता था।

 
 

Sonia Goswami

Advertising