आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी के बारे में ‘झूठे विज्ञापन’ पर FIR दर्ज करने का निर्देश

Thursday, Oct 04, 2018 - 02:10 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायक की नौकरी के संदर्भ में ‘झूठा विज्ञापन’ चलाने वाले गैर सरकारी संगठन और यूट्यूब चैनल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।     

 

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘इंटरनेट पर बाल विकास शिक्षा संगठन की वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू सीडीईओ डॉट इन’ और ‘न्यू वर्ल्ड टेक’ यूट्यूब चैनल द्वारा एक झूठा विज्ञापन चलाया जा रहा है, जिसमें उनके द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम को करने पर सीधे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा हेल्पर्स की नौकरी दिलाने की गारंटी दी गई है।’’       

 


बयान में कहा गया है, ‘‘इस विज्ञापन में लोगों से ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए 300 रुपए एप्लीकेशन फीस मांगी जा रही है। यह झूठा विज्ञापन है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा यह चेतावनी जारी की जा रही है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को करने से किसी तरह की नौकरी नहीं दी जाती है।’’      

 

मंत्रालय ने कहा, ‘‘पुलिस से इस वेबसाइट/पोर्टल को चलाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्का कर जांच करने के लिए कहा गया है। इससे लोगों को इस तरह के भ्रामक विज्ञापनों के जाल में फंसने से बचाया जा सकेगा।’’     
    

pooja

Advertising