फर्जी वेबसाइट की खैर नहीं, सीबीएसई ने लोगों को जागरूक करने के लिए चलाई मुहिम

Saturday, Sep 22, 2018 - 12:09 PM (IST)

नई दिल्ली: कुछ व्यवसायिक वेबसाइट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के छात्रों को गुमराह करने के लिए बोर्ड का लोगो इस्तेमाल कर रही है। इन वेबसाइट के खिलाफ लोगों को जागरूरक करने के लिए परामर्श जारी किया है।          

बोर्ड ने एक सलाह में कहा है, ‘‘बोर्ड के संज्ञान में यह देखने को आया है कि सोशल नेटर्विकंग वेबसाइटों पर सीबीएसई के लोगो के साथ कई व्यवसायिक वेबसाइटों ने अभ्र्यिथयों के पंजीकरण के लिए सीबीएसई जैसे दिखने वाले पेज बना रखे हैं। इससे लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है।’’          


सीबीएसई ने लोगों से किसी भी तरह की जानकारी के लिए अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर आने की अपील की है। इसमें बताया गया है, ‘‘इसलिए लोगों को प्रमाणिक और अधिकारिक सूचना और बेईमान तत्वों से धोखाधड़ी से खुद को बचाने के लिए सीबीएसई के अधिकारिक वेबसाइट पर आने की सलाह दी जाती है। सीबीएसई वेबसाइट के अलावा उपलब्ध कोई भी सूचना या प्रदशित जानकारी की पुष्टि के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर आना चाहिए। सीबीएसई कभी भी छात्रों से कोई भी ब्यौरा सीधे ईमेल, फेसबुक, ट्वीटर, फोन या किसी अन्य स्रोत से नहीं पूछती है।’’ 

pooja

Advertising