फेल ना करने की नीति को खराब ढंग से लागू किया गया था : सिसोदिया

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 09:29 AM (IST)

नई दिल्ली :  उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों में आठवीं कक्षा तक के छात्रों को फेल ना करने की नीति को खत्म करने के केंद्र के फैसले की आज सराहना करते हुए कहा कि इस नीति को खराब ढंग से लागू किया गया था।  उन्होंने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को भेजे पत्र में कहा कि इस अहम सुधार को वापस लेते वक्त हमें देश में शिक्षा सुधारों को लेकर आत्मविश्लेषण करना चाहिए।  सिसोदिया ने कहा , फेल ना करने की नीति एक प्रगतिशील शिक्षा सुधार था और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें इसे वापस लेना पड़ा।

एेसा हमें इसलिए करना पड़ा क्योंकि इसे बहुत ही खराब ढंग से तथा बिना सोचे-विचारे लागू किया गया था । देश भर में स्कूलों का अकादमिक स्तर तेजी से गिरता जा रहा है, इस संकट को खत्म करने के आपात उपाय के तौर पर इस नीति को खत्म करने का फैसला लेना जरूरी था Þ Þ  कल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्कूलों में आठवीं कक्षा तक के बच्चों को फेल ना करने की नीति को खत्म करने को मंजूरी दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News