एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर स्टूडेंट 50 रुपए शुल्क देकर पा सकेगें सारी सुविधाएं

Saturday, Jun 08, 2019 - 06:52 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने आज बताया कि राज्य में छात्रों को एमपी ऑनलाइन पोटर्ल पर 50 रुपए का शुल्क चुकाकर सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि10  जून से किसी भी एमपी ऑनलाइन पोटर्ल कियोस्क पर सिर्फ 5 0रुपए में भर्ती से लेकर अंत तक की सभी सुविधाएं ली जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि पहले के समय में एक छात्र को प्रवेश प्रक्रिया के दौरान अलग-अलग तरीके से ढाई सौ से एक हजार रुपए तक खर्च करना पड़ता था। अब 10 जून से एमपी ऑनलाइन पोटर्ल पर 50 रुपए देकर किसी भी कियोस्क पर भर्ती से लेकर अंत तक की सभी सुविधाएं मिल सकेंगी। 

छात्राओं को इस 50 रुपए के पंजीयन शुल्क से भी छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि 10 जून से स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया शुरु होगी। ये प्रक्रिया जुलाई के अंत तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने दावा किया कि कॉलेजों की पूरी प्रक्रिया अब टाइमटेबल से चलेगी। पटवारी ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के दौरान आने वाली समस्याओं के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है।

bharti

Advertising