‘इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब’: छात्रों को वोटिंग की महत्ता समझाई

Saturday, Oct 27, 2018 - 12:04 PM (IST)

नई दिल्ली : छात्रों को वोटिंग की महत्ता समझाने के मकसद से शुक्रवार को द्वारका स्थित दीन दयान उपाध्याय कॉलेज में ‘इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय देव ने हिस्सा लिया। उन्होंने छात्रों को चुनावी साक्षरता के संबंध में कई जानकारियां दीं। वोटिंग में महिलाओं की भागीदारी बढऩी चाहिए।

 

दिल्ली में मतदान का लिंगानुपात काफी कम है। यहां एक हजार पुरुषों के मुकाबले 800 महिलाएं ही वोट डालने के लिए आगे आती हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर स्थिति कुछ बेहतर है। अपने वोट के दम पर कोई भी सरकार बदली जा सकती है। दुनिया के सबसे मजबूत लोकतंत्र देश भारत में ईवीएम और वीवीपेट के जरिए निष्पक्ष चुनाव कराना आसान हो गया है। उन्होंने बताया कि पूरी चुनावी प्रक्रिया में सभी उम्मीदवारों के एजेंट मौजूद रहते हैं। वोटिंग के बाद ईवीएम पर सभी के साइन होते हैं। कड़ी सुरक्षा में मशीन रखी जाती है। गिनती के वक्त भी प्रत्याशियों के एजेंट अंदर होते हैं। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डीएम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय सेक्टर 10 द्वारका की छात्राओं ने गीत पेश किया। डीडीयू के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए वोटिंग की महत्ता बताई। कार्यक्रम में इंटर कॉलेज क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित हुई, जिसमें दिल्ली के 32 कॉलेज से आए 64 छात्रों ने हिस्सा लिया। इसमें दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी ने नंबर 1, किरोड़ीमल ने नंबर 2 व रामजस कॉलेज ने नंबर 3 हासिल किया।

pooja

Advertising