विशेषज्ञ समिति ने दिया उत्कृष्ट संस्थानों की संख्या बढ़ा कर 30 करने का सुझाव

punjabkesari.in Sunday, Jan 27, 2019 - 06:20 PM (IST)

नई दिल्ली : उत्कृष्ट संस्थानों (इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस) के चयन के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा गठित उच्च अधिकार प्राप्त विशेषज्ञ समिति ने इस तरह के संस्थानों की संख्या 20 से बढ़ा कर 30 करने का सुझाव दिया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इसके लिए पिछले वर्ष फरवरी में चार सदस्यीय एक समिति का गठन किया था, जिसका काम 20 उत्कृष्ट संस्थानों के चयन के लिए लिए आवेदनों की अनुशंसा करना था।      

एचआरडी मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, समिति ने इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंसकी संख्या बढ़ा कर 30 करने का सुझाव दिया है। हालांकि अभी इन सुझावों पर यूजीसी को गौर करना बाकी है। एचआरडी राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह इस माह की शुरुआत में संसद को भी समिति की अनुशंसाओं के बारे में जानकारी दे चुके हैं। गौरलतब है कि भारतीय शिक्षण संस्थानों का अंतरराष्ट्रीयकरण करने तथा विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों का निर्माण करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सितंबर 2017 में उत्कृष्ट संस्थानों की योजना तैयार की थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News