IIT Bombay ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल, करें अप्लाई

Tuesday, Sep 25, 2018 - 12:21 PM (IST)

नई दिल्ली: अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (यूसीईईडी) 2019 परीक्षा का शेड्यूल आईआईटी बॉम्बे ने जारी कर दिया है। इस शेड्यूल को आईआईटी बॉम्बे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं परीक्षा अगले साल 19 जनवरी को होगी।

इस परीक्षा के जरिए बैचलर ऑफ डिजाइन के कोर्स में दाखिला दिया जाएगा। इस एग्जाम के जरिए आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी गुवाहाटी और आईआईआईटीडीएम जबलपुर में प्रोग्राम में दाखिला मिलेगा। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2018 होगी।


महत्वपूर्ण तारीख
-आवेदन शुरू: 9 अक्टूबर, 2018
-आवेदन की आखिरी तारीख: 9 नवंबर, 2018
-लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन: 10 से 16 नवंबर, 2018
-एडमिट कार्ड: 1 जनवरी, 2019 के बाद से
-यूसीईईडी परीक्षा तारीख: 19 जनवरी, 2019
-यूसीईईडी रिजल्ट तारीख: 1 मार्च, 2019

 
अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन 2019 की परीक्षा के जरिए जिस कोर्स में दाखिला दिया जाएगा, वह कोर्स चार साल का होगा। इच्छुक उम्मीदवारों का इस कोर्स के लिए दाखिला लेने के न्यूनतम योग्यता भी होना चाहिए। इसके लिए आवेदक का 12वीं या इसके समकक्ष पास होना जरूरी है। वहीं इसके लिए ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाया जा सकता है।
 

Sonia Goswami

Advertising