मैनेजमैंट सैमेस्टर परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र स्थापित

Saturday, Mar 18, 2017 - 05:21 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बी.बी.ए. और बी.सी.ए. की द्वितीय, चतुर्थ व 6वें सैमेस्टर की एंड सैमेस्टर परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में परीक्षा केंद्र स्थापित कर दिए हैं। अप्रैल माह में होने वाली बी.बी.ए. की परीक्षाओं के लिए 35 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं जबकि बी.सी.ए. की परीक्षाओं के लिए 47 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के तहत बी.बी.ए. द्वितीय, चतुर्थ व 6वें सैमेस्टर की एंड सैमेस्टर परीक्षाओं के लिए जिला बिलासपुर में बिलासपुर कॉलेज और स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज घुमारवीं में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जबकि  चम्बा में चम्बा कालेज, बी.टी.सी. डी.ए.वी. कॉलेज बनिखेत,   हमीरपुर में हमीरपुर कॉलेज, नादौन,   सुजानपुर टीहरा, बड़सर कॉलेज, गौतम गल्र्ज कॉलेज हमीरपुर,  कांगड़ा में एस.सी.वी.बी. राजकीय कालेज पालमपुर, पंडित एस.आर. राजकीय कालेज  बैजनाथ, ढलियारा, धर्मशाला  , जी.जी.डी.एस.डी. राजपुर, पालमपुर, के.एल.बी. डी.ए.वी. कॉलेज फॉर गल्र्ज पालमपुर व ज्वालाजी कॉलेज में परीक्षा केंद्र हैं। जिला कुल्लू में कुल्लू कालेज, मंडी में वल्लभ राजकीय कालेज मंडी, सरकाघाट सुंदरनगर,  शिमला में  प्रदेश विश्वविद्यालय कॉलेज ऑफ बिजनस स्टडीज एवालॉज, आर.के.एम.वी., सीमा कॉलेज रोहड़ू, सेंट बीड्स ,  सरमौर में नाहन कॉलेज,  खडल, काला अंब, सोलन में सोलन कॉलेज, अर्की,ऊना में एम.पी. राजकीय कॉलेज अंब, ऊना , दौलतपुर चौक  , बंगाणा व भटोली में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 


बी.सी.ए. की द्वितीय, चतुर्थ व 6वें सैमेस्टर की एंड सैमेस्टर परीक्षाओं के लिए बिलासपुर में बिलासपुर कॉलेज और घुमारवीं में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, चम्बा में चम्बा , बनिखेत,  हमीरपुर में हमीरपुर कॉलेज, नादौन,  सुजानपुर टीहरा, बड़सर कालेज, भोरंज कॉलेज, हमीरपुर,  धनेटा, जिला कांगड़ा में बैजनाथ, ढलियारा ,पालमपुर, धर्मशाला , इंदौरा, ज्वालाजी,   राजपुर, पालमपुर, के.एल.बी. डी.ए.वी. कालेज फॉर गल्र्ज पालमपुर,  कांगड़ा में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिला किन्नौर में रिकांगपिओ कॉलेज,  कुल्लू में कुल्लू  ,  मंडी , सरकाघाट  ,   जोङ्क्षगद्रनगर, सुंदरनगर, शिमला में आर.के.एम.वी. शिमला,   में कॉलेज ऑफ बिजनस स्टडीज एवालॉज, संजौली, कोटशेरा, ठियोग, रामपुर , सावड़ा सरस्वतीनगर,रोहड़ू, सेंट बीड्स कॉलेज, सिरमौर में पावंटा साहिब कॉलेज, नाहन, खडल,  काला अंब, जिला सोलन में अर्की, नालागढ़ कालेज, सोलन कॉलेज, ऊना में अंब , ऊना , दौलतपुर चौक, बंगाणा कालेज व एस.वी.एस.डी. कॉलेज भटोली में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Advertising