5वीं व 8वीं कक्षा में परीक्षा प्रणाली फिर शुरू होगी : जावडेकर

Sunday, Aug 06, 2017 - 09:41 AM (IST)

जयपुर : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 5वीं और 8वीं की कक्षाओं में परीक्षा प्रणाली फिर शुरू कराने की घोषणा की है। श्री जावडेकर ने आज देश के पहली बार जयपुर में आयोजित फैस्टिवल ऑफ एजुकेशन का शुभारंभ करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार का अगले 5 सालों में देश में अशिक्षा को पूरी तरह खत्म करने का इरादा है। उन्होंने कहा कि 5वीं और 8वीं की कक्षाओं में परीक्षाएं फिर शुरू करने के निर्णय से 9वीं कक्षा में स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की संख्या पर अंकुश लगाने में भी मदद मिलेगी जो अभी करीब 20 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि देश के 24 राज्यों ने इस पर सहमति भी व्यक्त कर दी है।
 

Advertising