SRMJEEE Phase 1 Result 2021: एग्जाम का परिणाम जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 12:47 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- SRMJEEE 2021 फेज-1 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार जो एसआरएमजेईईई फेज-1 परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपने परिणाम SRM विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर जाकर देख सकते हैं। उम्मीदवार अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग कर नतीजे चेक कर सकते हैं। एसआरएम यूनिवर्सिटी ने 23 और 24 मई को रिमोट प्रॉक्टेड मोड में परीक्षा आयोजित की थी।

SRMJEEE Phase I Result: ऐसे चेक करें परिणाम
आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर जाएं।
होमपेज पर, 'एडमिशन इंडिया' टैब पर क्लिक करें।
फिर SRMJEE 2021 चरण I परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी जैसे- अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड भरकर सबमिट करें।
परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा। इसे डाउनलोड कर लें।

RMJEEE फेस 2 परीक्षा
अगर कोई उम्मीदवार अपने अंकों से असंतुष्ट है, तो वे चरण 2 के लिए उपस्थित हो सकते हैं। चरण 2 परीक्षा के लिए आवेदन विंडो 20 जुलाई तक खुली है।SRMJEEE 2021 चरण 2 परीक्षा की तारीख 25 और 26 जुलाई है। SRMJEEE चरण 2 परीक्षा का मॉक टेस्ट 23 जुलाई को जारी किया जाएगा। SRMJEEE चरण 2 का परिणाम 29 जुलाई को जारी किया जाएगा।

Direct Link- SRMJEEE Phase I Result

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News