ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणी के तहत बच्चों का ड्रा में नाम आने पर भी स्कूल ने नहीं दिया दाखिला

Wednesday, Apr 17, 2019 - 05:54 PM (IST)

नई दिल्ली(प्रियंका सिंह): आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) और वंचित समूह (डीजी) के तहत नर्सरी दाखिला में पारदर्शिता को लेकर सरकारी महकमा द्वारा कई दावे करते है। लेकिन, पंजाबी बाग स्थित हंसराज मॉडल स्कूल ने उनके सभी दावों का पोल खोलकर रख दिया है। स्कूल में ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के तहत पांच अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला करवाने गए थे। मगर स्कूल ने दाखिला देने से इंकार कर दिया गया। स्कूल प्रशासन का कहना है कि ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत सभी सीटें भर चुकी है। ऐसे में स्कूल उनके बच्चों का दाखिला स्कूल में नहीं दे सकते हैं।  दरअसल, शिक्षा निदेशालय की तरफ 27 फरवरी को लॉटरी निकाली गई थी, जिनमें 10 बच्चों का नाम इस स्कूल में आया था। इनमें से पांच अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला करवाने स्कूल पहुंचे। इन पांचों अभिभावक के बच्चों को स्कूल में दाखिला देने से मना कर दिया।

अभिभावक देवराज ने बताया कि ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत केजी कक्षा में अपने बच्चें का दाखिले के लिए फॉर्म भरा था। जिसके बाद 28 फरवरी को शिक्षा निदेशालय द्वारा निकाली गई लॉटरी में बेटे का नाम हंसराज मॉडल स्कूल में आया था। जब दाखिले के लिए स्कूल में गए, तो स्कूल ने सीट खत्म होने की बात कह कर दाखिला देने से मना कर दिया। जिसके बाद हम शिक्षा निदेशालय के पास भी गए थे। शिक्षा निदेशालय ने स्कूल को दाखिला देने के लिए कहां। इसके बावजूद भी शिक्षा निदेशालय के आदेश की अवहेलना करते हुए स्कूल ने दाखिला नहीं दिया। अभिभावक का कहना है कि बच्चें के दाखिला को लेकर हम बहुत परेशान है। अधिकारी से लेकर मंत्री के चक्कर लगा चुके है। इसके बाद भी बच्चें का दाखिला नहीं हो रहा है। अगर इस साल बच्चें का दाखिल नहीं हुआ था, तो उसका एक साल खराब हो जाएगा। 

निदेशालय  ने बढ़ाई दाखिले की तिथि
शिक्षा निदेशालय की तरफ से सर्कुलर जारी किया गया है, जिसके तहत 27 फरवरी को कंप्यूटराइज्ड लॉटरी में निकले बच्चों को स्कूल में रिपोर्ट करने का एक और मौका दिया है। जहां पहले इस लाटॅरी में चयनित बच्चों को 15 अप्रैल तक जाकर स्कूल को सभी दस्तावेज को जमा करना था। वहीं, अब शिक्षा निदेशालय ने अभिभावकों को 15 दिन का और समय दे दिया है। इसका मतलब लॉटरी में चयनित बच्चों के अभिभावक 30 अप्रैल तक स्कूल में जाकर अपने बच्चे का दाखिला करवा सकते है।

bharti

Advertising