EWS बच्चों को दाखिला देने की हिदायत जारी

Friday, Apr 27, 2018 - 01:33 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने सभी प्राइवेट स्कूलों से कहा है कि वे आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्लूएस) बच्चों को जरूर दाखिला दें। सरकार ने वीरवार को नया आदेश प्राइवेट स्कूलों को जारी किया है।

इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री के पास कई शिकायतें आई हैं जिसमें ईडब्लूएस कैटेगरी के बच्चों को दाखिला यह कहते हुए मना कर दिया गया कि सामान्य वर्ग की सीटें बची हैं और शेष सीटें भरी जा चुकी हैं। अब स्कूलों को आदेश दिया गया है कि कम्प्यूटर के द्वारा नामांकन के लिए जो ड्रॉ निकाला गया है उसके आधार पर नामांकन अवश्य लें। इस आदेश के बाद अभिभावकों की परेशानी घटेगी।

pooja

Advertising