Goa HSSC Results 2021: 12वीं रिजल्ट के लिए मूल्यांकन मानदंड जारी, 31 जुलाई को घोषित होंगे परिणाम
punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 05:36 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हॉयर सेकेंड्री एजुकेशन (जीबीएसएचई) ने 12वीं परीक्षा के परिणाम के लिए मूल्यांकन मानदंड जारी कर दिया है।गोवा एचएसएससी परिणाम 2021 मूल्यांकन के संबंध में एक आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है। 12वीं परीक्षा का परिणाम 30:30:40 फार्मूले से तैयार किया जाएगा। बोर्ड ने बताया कि 31 जुलाई, 2021 को रिजल्ट जारी किया जाएगा।
वेबसाइट- gbshse.info
समझिए मूल्यांकन फार्मूला
ताजा जानकारी के अनुसार, 12वीं का रिजल्ट 10वीं-11वीं के प्राप्त अंको के आधार पर तय किया जाएगा। परिणाम तैयार करने के लिए 10वीं-11वीं के नंबरों का वेटेज 30-30 प्रतिशत होगा, जबकि 12वीं के नंबरों का वेटेज 40 प्रतिशत होगा। वहीं, 10वीं में कक्षा 10 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन विषयों का औसत अंक होना चाहिए। वहीं कक्षा 11 में थ्योरी पेपर के फाइनल मार्क्स दिए जाएंगे।
इसके अलावा 12वीं में यूनिट टेस्ट, एफटी, मिड-टर्म पीरियोडिकल के आधार पर अंक दिया जाएगा। जो छात्र मूल्यांकन नीति से संतुष्ठ नहीं हैं, उन्हें कोविड-19 की स्थिति अनुकूल होने पर विशेष परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद इस परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम माना जाएगा। गोवा एचएसएससी परिणाम 2021 के बारे में अधिक जानकारी के लिए छात्रों को वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।