ESIC 2019 पैरामेडिकल और स्टाफ नर्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Saturday, Feb 16, 2019 - 10:11 AM (IST)

एजुकेशन डेस्क- कर्मचारी राज्य निगम (ESIC) ने कुल 2255 रिक्त पदों पर पैरामैडीकल और नर्सिंग स्टाफ की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने भर्ती अभियान के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा प्रवेश पत्र डाऊनलोड कर सकते हैं।

 
ESIC ने सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर / मैनेजर II / सुपरिटेंडेंट की भर्ती के लिए सितंबर-अक्टूबर 2018 के दौरान आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसके लिए अब एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये हैं। नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

 
ESIC 2018 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण:
आधिकारिक वेबसाइट http://www.esic.in/ पर जाएं
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर जाँच करें।
अब निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि डालें।
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
अपने एडमिट कार्ड की एक प्रति सहेजें और कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए प्रिंटआउट लें।

Sonia Goswami

Advertising