EPFO SSA result 2019: प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, जल्द करें चेक

Tuesday, Oct 22, 2019 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से ईपीएफओ सोशल सिक्यूरिटी असिस्टेंट भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन परीक्षा में भाग लेना होगा। इस बार प्री परीक्षा में 22,229 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। 

फेज 2 यानी मेन परीक्षा 14 नवंबर को आयोजित की जाएगी। मेन परीक्षा के बाद तीसरी स्टेज में स्किल टेस्ट होगा। प्रीलिम्स परीक्षा पासिंग नेचर की परीक्षा होती है और इस परीक्षा में प्राप्त अंकों की गणना अंतिम मेरिट सूची में नहीं की जाती है। गौरतलब है कि तीन स्टेज पर होनी वाली परीक्षा में मिलने वाले अंकों के आधार पर सफल उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 

पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी, फिर मुख्य परीक्षा और अंत में कम्प्यूटर टेस्ट होगा। यह परीक्षा ईपीएफओ 2189 विभिन्न पदों के लिए होगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून से 21 जुलाई के बीच लिए गए थे।

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising