EPFO Recruitment 2019: असिस्टेंट के 280 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Friday, Jun 07, 2019 - 04:38 PM (IST)

नई दिल्ली: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से 280 असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी इच्छा और योग्यता से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण
पदों की संख्या- 280 पद
असिस्टेंट, पद

शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो।

सैलरी
वेतनमान- 44,900 रुपये रहेगा।

आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 25 जून 2019 को न्यूनतम 20 और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा/ मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून 2019  है।

परीक्षा पैटर्न
प्रारंभिक परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, रीजनिंग एबिलिटी और न्यूमेरिकल एबिलिटी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे
प्रारंभिक परीक्षा पास होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में बहुविकल्पीय और लिखित प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।

आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये रहेगा। एससी/एसटी/ दिव्यांग/ ईडब्ल्यूएस/ महिलाओं के लिए 250 रुपये।

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर अप्लाई कर सकते है।

 

 

 

 

 

 

Riya bawa

Advertising