EPFO Recruitment 2019: असिस्टेंट के 280 पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Thursday, Jun 20, 2019 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इस पद के लिए सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी सुनिश्चित की जाएगी।     

पद विवरण 
पद का नाम- असिस्टेंट
पदों की संख्या- 280 पद 

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री होनी चाहिए। 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून 2019 है। 

उम्र सीमा 
उम्मीदवार की उम्र 25 जून 2019 को न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए।

सैलरी
वेतमान 44,900 रुपये। 

चयन प्रक्रिया 
योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।  परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, रीजनिंग एबिलिटी और न्यूमेरिकल एबिलिटी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों  को मुख्य परीक्षा देनी होगी. उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बहुविकल्पीय और लिखित प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। 

आवेदन फीस
सामान्य और ओबीसी वर्ग- 500 रुपये.
एससी/एसटी/ दिव्यांग/ ईडब्ल्यूएस/ महिला- 250 रुपये

ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट लिंक से अप्लाई कर सकते हैं। 

Riya bawa

Advertising