EPFO AdmitCard 2019: असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Friday, Jul 19, 2019 - 05:25 PM (IST)

नई दिल्ली: एंप्लॉइज प्रोविडेंट फंड ओर्गेनाइजेशन की ओर से अस्सिटेंट पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउऩलोड कर सकेंगे। बता दें कि एंप्लॉइज प्रोविडेंट फंड ओर्गेनाइजेशन की ओर से अस्सिटेंट पदों पर भर्तियां होने जा रही है।

इस बार परीक्षा 30 और 31 जुलाई को आयोजित होने वाली है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए आवेदक को कॉल लेटर और फोटो आईडी साथ लाना आवश्यक होगा। इस साल ईपीएफओ ने असिस्टेंट के 280पदों पर भर्तियां निकाली हैं, इस भर्ती में 113 सीटें UR, 28 सीटें EWS, 42 सीटें SC, 21 सीटें ST और 76 सीटें OBC के लिए आरक्षित हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवार सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत आते हैं और उनका वेतन 44,990 होगा। ऑर्गेनाइजेशन ने इस भर्ती के लिए आयो सीमा 20-27 साल रखी है।

ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   

Riya bawa

Advertising