12 स्कूलों को दिया गया पर्यावरण थिंक टैंक पुरस्कार

Thursday, Feb 07, 2019 - 11:44 AM (IST)

नई दिल्ली: पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले थिंक टैंक सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) ने देशभर के 12 स्कूलों को अपने परिसरों को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए हरित स्कूल पुरस्कार से बुधवार को सम्मानित किया।           

इस साल, 5,000 से अधिक स्कूलों ने पर्यावरण ऑडिट के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 1,600 स्कूलों ने सीएसई के समक्ष अपना पूर्ण ऑडिट रिपोर्ट जमा कराया था। सीएसई की महानिदेशक सुनीता नारायण ने कहा, ‘‘हमने पाया कि अपने प्राकृतिक वातावरण, संसाधनों और उनके सतत प्रबंधन की अहमियत को लेकर भारतीय स्कूल तेजी से जागरूक बन रहे हैं।’’           

उन्होंने बुधवार को वार्षिक हरित स्कूल कार्यक्रम (जीएसपी) पुरस्कार समारोह का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘हमारे हरित स्कूल कार्यक्रम ऑडिट कवायद में शामिल होने वाले स्कूलों की बढ़ती तादाद और बदलाव के लिए उनके गंभीर रूप से काम करने से यह स्पष्ट हो रहा है।’’           

सीएसई द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि शॉर्टलिस्ट किए गए 35 स्कूलों में से 12 को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए। 

pooja

Advertising