NEET के माध्यम से अब होगी होम्योपथी व आयुर्वेद की प्रवेश परीक्षाएं

Tuesday, Jun 27, 2017 - 03:16 PM (IST)

लखनऊ : आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपथी की प्रवेश परीक्षाएं अब NEET के माध्यम से कराई जाएंगी। आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने औपचारिक आदेश जारी कर दिया है। इन आदेश चलते कॉलेज प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है, वहीं दूसरी ओर स्टूडेंट्स ने आदेश का स्वागत किया है। आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपथी में प्रवेश लेने वाले छात्रों मेहनत करनी होगी क्योंकि उनका मुकाबला देशभर के छात्रों के साथ होगा। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के आदेश के तहत अब आयुष पाठ्यक्रम में प्रवेश भी NEET के माध्यम से होंगे। आयुर्वेद निदेशक प्रो. आरआर चौधरी ने बताया कि BMMS, BUMS, BHMS आयुष स्नातक पाठ्यक्रम में 2017-18 के अन्तर्गत NEET की मेरिट लिस्ट को शामिल (अडॉप्ट) किए जाने का निर्णय लिया गया है। छात्र विभाग की वेबसाइट www.sclko.org पर इसकी और जानकारी ले सकते हैं।
 

Advertising