DU: 7वीं लिस्ट से पूरे हुए दाखिले

Thursday, Aug 09, 2018 - 10:00 AM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए चल रही स्नातक पाठ्यक्रमों की दाखिला प्रक्रिया में बुधवार को सातवीं कटऑफ के दाखिले पूरे हो गए। बुधवार तक डीयू में 59,037 छात्रों ने  स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में विवि से सम्बद्ध कॉलेजों में अपना पंजीकरण करा लिया है। सातवीं कटऑफ से दाखिले के अंतिम दिन 1355 छात्रों ने अपना दाखिला कराया। मालूम हो, डीयू में स्नातक पाठ्यक्रमों की लगभग 56 हजार सीटें है,जिन पर अभी तक 59 हजार दाखिले हो चुके हैं और आरक्षित वर्ग की सीटें अभी भी बची हुई हैं। 

वहीं जिस तरह से दाखिले रद्द कराने की रफ्तार रही है उसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि विशेष ड्राइव चलाने के बाद भी डीयू प्रशासन को आठवीं कटऑफ निकालनी पड़ सकती है। बुधवार को सातवीं कटऑफ लिस्ट के दाखिले बंद होने के साथ ही अब डीयू प्रशासन विशेष ड्राइव चलाकर कॉलेजों में खाली सीटों को भरेगा। ड्राइव के बाद भी यदि सीटें खाली रह जाती है तो डीयू द्वारा  आठवीं कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। जिसमें एससी, एसटी व ओबीसी और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए खाली सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे। अंतिम दिन भी दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या 13 सौं से ज्यादा रही। 

pooja

Advertising